हक को पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा हैं किसान, किसी दर पर रिश्वत, तो कही दुत्कार | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में एक किसान की व्यथा सामने आई। इस व्यथा में सरकारी कार्यालय में होने वाले कामकाज की प्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं कि प्रशासन कथनी और करनी में क्या अंतर हैं। नौहरीकंला का एक किसान अपनी मृतक बहू की सहायता रााशि के लिए दर—दर की ठोकरे खा रहा हैं कि किसी सरकारी चौखट पर उसे दुत्कार मिल रही हैं तो किसी पर रिश्वत की डिमांड।

मंगलवार को जनसुनवाई में हरचरण पुत्र किशन लाल जाटव नौहरीकलां ने बताया कि संबल योजना के तहत बहू लक्ष्मी जाटव का पंजीयन था और 24 जनवरी 2019 को बेटे की पत्नी खाने बनाते समय आग लगने से झुलस गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। संबल योजना से उसे तुरंत 5 हजार अंत्येष्टी के लिए राशि मिलनी थी। लेकिन उसे राशि नहीं दी गई तो शिकायत सीएम हैल्पलाइन में की गई।

इसके बाब बमुश्किल उसे 7 माह बाद अंत्येष्टि का चेक मिला। इसके बाद फिर बहू की मिलने वाली 4 लाख की सहायता राशि भी रोक दी। जबकि अधिकारियों ने उसे स्वीकृत किया था। और शासन से राशि स्वीकृत होकर आ गई थी। इसके बाद जब पंचायत सचिव वीरेंद्र शर्मा से सहायता मांगी तो हरचरण ने आरोप लगाया कि उसने 60 हजार की मांग की।

इसके बाद हरचरण जनपद सीईओ गगन बाजपेई से मिला और जनपद कार्यालय में महिला लता से मिलने को कहा। हरचरण ने आरोप लगाया कि उन्होंने 50 हजार की राशि मांगी। इस पर वह फिर से जनपद सीईओ गगन बाजपेई से मिला। हरचरण ने आरोप लगाया कि उसे दुत्कार बाजपेई ने भगा दिया और बोले कि अब पैसे की मांग करने यहां दोबारा आया तो एफआईआर दर्ज करा दूंगा।

इस सबसे परेशान होकर आज जनसुनवाई में मृत बहू के नाम की सहायता राशि लेने आया हूं। इस पर सीईओ जिलापंचायत एच पी वर्मा ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत स्वीकृत राशि का भुगतान वह कृषक को करें।