बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले सचिव और रोजगार सहायकों पर गिरी गाज, पढिए किस-किस पर हुई कार्यवाही | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कम प्रगति वाली जनपदवार ग्राम पंचायतो की गत दिवस समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध एक दिवस का वेतन राजसात करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा सबंधितों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए है। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुबोध दीक्षित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत वाहंगा के सचिव सुरेश धाकड एवं ग्राम रोजगार सहायक इन्द्रसेन धाकड, जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सूड के सचिव पहलवान सिंह रावत, जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत भैंसा के ग्राम रोजगार सहायक ब्रजेश तिवारी, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत गढ के सचिव सम्भू सिंह एवं ग्राम रोजगार सहायक मुकेश धाकड, जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम पंचायत देवरीकलां के सचिव पातीराम यादव, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत रिजौदी के सचिव अरविन्द्र यादव अनुपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्त गत वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं 2017-18  के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराये जाने के संबंध में रूचि न लेने पर जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत धुआं के सचिव ब्रजभान जाटव एवं ग्राम रोजगार सहायक नन्हेराजा यादव, जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत बडेरा के सचिव खलक सिंह चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक हरिशरण लोधी, जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत रिछाई के रोजगार सहायक भगवत यादव एवं सचिव रघुवर लोधी, जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत मडखेडा के सचिव लालूराम वर्मा एवं ग्राम रोजगार सहायक शरीफ खांन, जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत विलोनी के सचिव भरत सिंह रावत, ग्राम रोजगार सहायक उदय वघेल, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत वाहंगा के सचिव सुरेश धाकड, ग्राम रोजगार सहायक इन्द्रसेन, जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत लालगढ़ के सचिव सतीश रावत एवं ग्राम रोजगार सहायक सतीश सोनी, सचिवों के निलम्बन की कार्यवाही एवं ग्राम रोजगार सहायकों को पद से पृथक करने की कार्यवाही के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है।  

G-W2F7VGPV5M