बदरवास में SDM और तहसीलदार ने पकडे 2 रेत से भरे ट्रेक्टर -ट्रॉली

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा के नेतृत्व मैं एक ट्रैक्टर विजरोनी से ओर एक ट्रैक्टर बदरवास जाते हुए पकड़े ओर एस डी एम आशीष तिवारी ने रन्नौद से 2 ट्रैक्टर जप्त किये आज एस डी एम तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही में 4 ट्रैक्टर जप्त किये जिसमे 2 ट्रैक्टर रन्नौद थाना में रखे और 2 ट्रैक्टर बदरवास थाना में सुपुर्द कर दिए ।

तहसीलदार की अवैध खनन बाले से झड़प हुई जिसमें खनन माफिया ने ट्रैक्टर भागने का प्रयास किया जिसमें तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा ने गाड़ी आगे लगाकर बदरवास पुलिस बल बुलाकर ट्रैक्टर जप्त किय। दल ने ग्रामीणों की सहायता से सभी 2 ट्रेक्टर मय ट्रॉली जप्त कर थाना बदरवास को सुपुर्द किये।

एस डी एम आशीष तिवारी  के निर्देश पर चलाई जा रही अबैध रेत खनन माफिया पर कार्यवाही पर बदरवास तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है। ओर खनन माफियाओं में वह कहर बनकर उभरे हैं।