बडी खबर:चौकीदार को बंधक बनाकर सेड की एंगल से लटका गए बदमाश, सुबह उतारा | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकबासा चौकी क्षेत्र के पूरणखेडी टोल के पास नव निर्मित गट्टा फैक्ट्री से आ रही है। जहां बीती रात्रि 6 से 7 अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए उसे गोदाम की ही सेड से लटका गए। इस दौरान कमरों में सो रहे कर्मचारीयों के कमरों की भी उक्त आरोपीयों ने कुंदी लगा दी।

जानकारी के अनुसार ऋषि बाथम गट्टा फैक्ट्री में चौकीदारी करता है। इसके साथ ही इस गट्टा फैक्ट्री में जो कि अभी निर्माणाधीन है कंपनी के ही कर्मचारी एक कमरे में सोते है। आज रात्रि में कर्मचारी अपने कमरे में सो रहे थे। तभी 6 से 7 अज्ञात बदमाश यहां आए और सबसे पहले कमरों में सो रहे कर्मचारीयों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया।

आबाज सुनकर चौकीदार की नींद खुली तो चौकीदार ने बदमाशों को ललकारा। जिसपर से बदमाशों ने चौकीदार ऋषि बाथम पर हमला बोल दिया। उसके बाद उक्त आरोपीयों ने चौकीदार को बांधकर टीनसैड के एंगल से लटका दिया। उसके बाद आरोपीयों ने फैक्ट्री कों खंगाला। जिसपर आरोपीयों को कुछ भी ले जाने लायक नहीं मिला। फिर भी आरोपी दो लोहे के एंगल लेकर चले गए।

बेचारा चौकीदार पूरी रात लटका रहा। सुबह लगभग 5 बजे जब साथियों की नींद खुली तो उन्होंने गेट खोला। परंतु गेट बाहर से लगा हुआ था। जिसपर से उक्त कर्मचारीयों ने पास में ही स्थिति कृष्णा ढाबा पर काम करने बाले लोगों को फोन कर बुलाया। जब ढाबा से लोग पहुंचे और उन्होंने कमरे की कुंदी खोली। उसके बाद देखा तो चौकीदार उपर लटक रहा था। तत्काल साथियों ने अपनेे चौकीदार को नीचे उतारा और मामले की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।