करैरा। दिनारा के सिकंदरा आरटीओ वैरियर के पास स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर दिनारा प्रीमियर लीग के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,अरुण यादव,अमन भार्गव,धर्मेंद्र बाथम द्वारा कराया गया। जिसमे क्षेत्र की करीब 32 क्रिकेट टीमो ने पंजीयन के माध्यम से हिस्सेदारी की दी जिसका शुभारंभ 20 जनवरी को किया गया था। 32 टीमो के मैच करीब एक माह चले जिसका फाइनल 31 वे दिन बुधवार को करैरा क्लब औऱ दिनारा न्यू रेंजर के बीच खेला गया।
टॉस करैरा क्लब के कप्तान अरुण यादव ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग की औऱ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें करेरा की ओर से राजा यादव ने 20 वाल में 80 रन बनाए जिसमे 9 छक्का औऱ 5 चौका शामिल है।
वही भय्यन ने 48 वाल में 74 रन वनाये जसमे 6 छक्का औऱ 5 चौका शामिल है । दिनारा की ओर से शिवम 2 विकेट लिए एवं दीपू, मोहित, ब्रजेश ने एक एक विकेट लिए एक रन आउट किया।
जबाव में कप्तान लकी यादव के नेतृत्व में उतरी दिनारा न्यू रेंजर टीम निर्धारित 20 ओवर से पहले 16 ओवर औऱ 4 वाल में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गए जिसमे विजय ने 28 रन बनाए, नंदी ने 20 रन बनाये दिनारा टीम के तीन बल्लेवाज दीपू, मोंटी, आनंद शर्मा जीरो पर आउट हुए करेरा टीम की ओर से अच्छी बोलिंग करते हुए गोलू ने 3 विकेट, सतेंद्र 3 एवं गौरी 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ था मैच राजा यादव को मिला औऱ मैन ऑफ सीरीज लकी यादव को मिली। मैच में एम्पारिंग सलीम खान मंसूरी एवं महादेव लिधौरिया ने की वही कॉमेंट्री आलोक यादव ने की एवं स्कोरर का काम नीरज राजपूत व सुबोध पाल ने की।
टूर्नामेंट आयोजको ने थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर के माध्यम से विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता को 15 हजार पुरुष्कार राशि सहित ट्रॉफी भेट कराई एवं केके पत्रकार ने भी विजेता टीम को सम्मान पत्र एवं आयोजको को मेडल पहना कर सम्मान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।