वीर सावरकर पार्क में रक्त शिविर आयोजित, 35 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वीर सावरकर उद्यान स्थित सेवा संस्कार समिति बाल भवन में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के 35 छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।

सेवा संस्कार समिति बाल भवन के प्रमुख मधुसूदन चैबे ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर असहाय व्यक्तियों की मदद की जा सकती है। रक्त तो शीघ्र ही आपके शरीर में पुनः बन जाएगा। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है।

जिला चिकित्सालय शिवपुरी के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.पी.के.खरे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रक्तदान के लाभ बतलायें। प्रो.डाॅ.अनिता जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के अंत में संस्था के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के योगेश दुबे एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया।  

रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में दिनेश शर्मा, आरती बंसल, रोशनी रावत, विजित जैन, रूचि, रत्नेश, आरती जाटव, राम रघुवंशी, सत्यम शर्मा, आकाश ओझा, मेघना, रोनक शर्मा, अंकित ओझा, दीपक लोधी, रचना जाटव, प्रगति राठौर, रोहित जैन, कविता धाकड़, प्रियंका ओझा, काजल जाटव, जितेन्द्र जाटव, सोनिया, लक्ष्मी राठौर, विजय करारे, विशाल जाटव, विशाल नामदेव, शिवम राठौर, आकाश कुशवाह, नरेन्द्र जाटव, दीपक गूजर, हिना शेख, अनुभव जैन, कमला लोधी, प्रिया ओझा, राजकुमार जाटव शामिल है।