नीलगायों से परेशान एक दर्जन गांव के लोगों के साथ पूूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा ज्ञापन | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा क्षेत्र की है जहां किसान अनुविभाग के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार के नेतृत्व मे किसानों की नीलगाय द्वारा फसल नष्ट की जाने के संबंध में करैरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोंपा।  

जिसके माध्यम से बताया कि ग्राम छिरारी, लालपुर, बांसगढ, आढर, गणेश खेड़ा, खैरा कोटिया, हाजी नगर, दुमदुमा, जैरवा, लंगूरी, खैराघाट, बगेधरी, अब्बल, बनगवां, धवारा, कलोथरा, सिल्लारपुर, खेराई, जुझाई, बड़ौरा, टीला, मुंगावली मछावली, कारोठा, चौका, गुल्टा, खोआ आदि गांवों में नीलगाय रोजाना झुंड में रात—दिन खेत खलिहान पर किसान की फसल नष्ट कर रहे है।

किसान अपनी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खेत पर रखने के लिए मजबूर होते हैं हमारी मांगे हैं।

जिस किसान भाई का रोज द्वारा फसल नष्ट कर दी जाती है तो उस किसान भाई को तत्काल सरकार द्वारा मुआवजे की मांग की।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीलगाह रोज को रोकने के लिए कोई प्रबंध किया जावे।

यदि हमारे समस्त किसान भाइयों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम समस्त किसान भाई एक किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे यह रैली ब्लॉक कार्यालय से चलकर शिवपुरी झांसी रोड, बीज भंडार रोड, कॉलेज तिराया, होते हुए तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देकर संपन्न हुई इस रैली में करीब पांच सैकड़ा किसान ग्रामीण शामिल हुए।