कोलारस। कोलारस के ग्राम चकरा में स्थित गुंजारी नदी से रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जप्त कर लिया है और वहां उत्खनन रोकने की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जबकि ट्रेक्टर को जप्त कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान को गुंजारी नदी में रेत उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ट्रेक्टर में उत्खनन कर रेत भरी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रेक्टर को पकड़ लिया और प्रकरण बनाकर खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद टीआई चौहान ने पुलिस जवानों को गुंजारी नदी के आसपास सहित उत्खनन करने वाले स्थानों पर तैनात कर दिया।