शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र में स्थित विवादित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दो टोलकर्मियों ने एक अन्य कर्मचारी की मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
ज्ञात हो कि पूर्व में एक कर्मचारी ने टोल मैनेजर सहित वहां पदस्थ कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। इसके बाद उसकी मारपीट टोलकर्मियों द्वारा की गई थी।
यह मामला थाने तक पहुंचा और हाल ही में टोल पर फायरिंग होने के बाद मामले में टोलकर्मियों सहित फायर करने वाले अज्ञात युवक पर क्रॉस कायमी हुई थी और बीते रोज किसी बात को लेकर टोल पर पदस्थ कर्मचारी आशुतोष शर्मा व प्रशांत बंसल ने मिलकर अन्य टोलकर्मी कृष्णपाल पुत्र जगदीश पटेल निवासी किशोर नगर जिला खंडवा हाल निवासी पूरनखेडी के साथ मारपीट कर दी।
जिसकी शिकायत कृष्णपाल ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपी टोलकर्मी आशुतोष और प्रशांत के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत कायमी कर ली है।