सेसई सडक़: बिजली नहीं आने से ग्रामीण परेशान, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस के अंतर्गत आने वाली सेसईसडक़ में बिजली विभाग की तानाशाही से ग्रामीण परेशान है, खंभों पर तार लटके हुए हैं कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। बिजली भी चाहे जब काट दी जाती है कुल मिलाकर ग्राम सेसई सडक़ फोरलाइन पर स्थित है और बड़ा कस्बा है यहां पर बिजली के तार लटक रहे हैं तो कहीं ट्रांसफॉर्मर डीपी खुली पड़ी हुई है। जो हादसे का सबब बनी हुई हैं।

कभी भी गंभीर हादसा हो सकता  है ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के आला अधिकारी ध्यान नहीं देते जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। बिजली के मीटर तक खराब पड़े हुए हैं ग्रामवासी बिजली कर्मचारियों से परेशान हैं आए दिन शिकायत करते हैं परंतु उनकी शिकायतों पर समस्या हल नहीं की जाती है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।

इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज

11 के.व्ही. नीलघर चैराहा, झांसी तिराहा एवं इमामबाड़ा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने के कारण 02 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

11 के.व्ही. नीलघर चैराहा, झांसी तिराहा एवं इमामबाड़ा फीडर के बंद रहने से गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चैक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, लुहारपुरा वीर सावरकर कॉलोनी, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 
G-W2F7VGPV5M