लुकवासा के पास खेतों में शराब फैैक्ट्री चला रही थी महिला गिरफ्तार | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस के लुकवासा कस्बे में कंजारों की बस्ती में कल कोलारस और बदरवास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। कंजर जाति के लोग घरों के पीछे सरसों के खेत में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित करते थे। जिसमें वह शराब का निर्माण कर उसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।

खास बात यह है कि कंजरों ने फैक्ट्री से लेकर अपने घरों तक पाईप लाइन बिछाकर शराब की सप्लाई घर तक करते थे और वहां से शराब को सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस ने मौके से 200 लीटर कच्ची शराब और 25 हजार लीटर लहान जप्त किया है।

पुलिस ने मौके पर ही उक्त शराब और लहान को नष्ट करने की कार्रवाई की है। साथ ही एक महिला लक्ष्मी पत्नी जसवंत कंजर को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगने पर मौके पर मौजूद पुरूष फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले में 34/2 आबकारी एक्त के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
G-W2F7VGPV5M