चोरी करने घर में घुसा, पकडा गया | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना के ग्राम पोठयाई में चोरी करने घर में घुसा एक चोर अपनी बदकिस्मती के चलते चोरी करने में तो सफल नहीं हुआ और वह मकान मालिक के हत्थे चढ़ गया। जहां मकान मालिक और उसके परिवार ने उक्त चोर की पहले खूब खबर ली और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 511 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र हरीकिशन जाटव का मकान पोठयाई गांव में स्थित है। बीती रात्रि लगभग 3 बजे परिवार के सदस्य सो रहे थे। तभी एक चोर घर में घुस आया। जिसने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन खटपट की आवाज सुनकर धर्मेंद्र जाग गया और उसने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जगा दिया।  जब परिवार के लोगों ने कमरे से बाहर निकलकर देखा तेा एक चोर दिखाई दिया।

जिसे सभी लोगों ने चारों से घेर कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगाई। पकड़े चोर ने अपना नाम कल्लू उर्फ अरविंद रजक पुत्र पप्पू उर्फ राजेश रजक निवासी बानपुर थाना मायापुर बताया। धर्मेेंद्र ने मौके पर पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

दुकानदार की सतर्कता के कारण दुकान में नहीं हो सकी चोरी, भागा चोर

इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा में राकेश पुत्र राजेंद्र जैन की दुकान का बिगत रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लिया और चोरी करने वह दुकान में घुसा तभी खटपट की आवाज सुनकर दुकान मालिक बाहर आ गया। जिसे देखकर चोर बिना चोरी किए ही वहां से भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 511 के तहत प्रकरण कायम कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

घर में रखा मोबाइल चुरा ले गया चोर

दिनारा के ग्राम चौसीजा में डबरा निवासी एक युवक रामू पुत्र प्रेमनारायण बघेल का कोई अज्ञात चोर घर में रखा मोबाइल चुरा ले गया। उक्त युवक चौसीजा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आया था। जहां रात्रि में वह एक कमरे में सो रहा था।

उसी समय चार्जिंग पर लगा उसका मोबाइल कोई चोर चुरा ले गया। उक्त मोबाइल को उक्त युवक ने काफी ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मोबाइल की कीमत लगभग 14 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 379 के तहत कायमी कर ली है।