महर्षि स्कूल के सामने दुकान का ताला तोडकर चोरी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के महर्षि स्कूल के सामने पोहरी रोड़ पर स्थित एक दुकान के ताले तोडक़र कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे सोयाबीन, अजवाइन और तुअर की दाल के बोरे व गल्ले में रखे 1 हजार रूपए चुरा ले गए। जिसकी जानकारी घटना के दूसरे दिन दुकान मालिका को उस समय लगी जब वह दुकान खोलने पहुंचा। जहां उसकी दुकान की शटर के ताले टूटे हुए पड़े थे।

पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। खास बात यह है कि इस क्षेत्र से पूर्व में भी गोदाम और दुकानों को चोरों ने निशाने पर लिया है और कई चोरी की घटनाएं हो जाने के बाद भी पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच सकी है। इससे कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र प्रकाश राठौर निवासी सेंट चाल्र्स स्कूल के पास की गल्ले की दुकान पोहरी रोड़ पर स्थित है। बीते रोज मुकेश प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान की शटर में ताला लगाकर घर आ गया था। लेकिन दूसरे दिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे।

जब उसने अंदर जाकर देखा चार क्विंटल सोयाबीन, ढ़ाई क्विंटल अजवाइन और 70 किलो तुअर की दाल एवं 1 हजार रूपए नगदी गायब थे। जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही पुलिस को दी।