फतेहपुर हत्याकाण्ड: गोली किसकी बदूंक से लगी, मजिस्ट्रियल जांच की मांग | karera news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। करैरा के फतेहपुर में मदन बाल्मीकि की हत्या के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया है। मप्र वन कर्मचारी संघ और माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रकोष्ठ शिवपुरी सहित मप्र वन एवं वन्यप्राणी संरक्षा कर्मचारी संध, तृतीय कर्मचारी संघ और मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

घटना स्थल से दूर मौजूद वनकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं गोली किसकी बंदूक से लगी है, इसके मजिस्ट्रियल जांच की मांग भी की है। साथ ही आग्रह किया है कि गिरफ्तार सभी वनकर्मियों की तत्काल जमानत मंजूर कर मुक्त करें।
G-W2F7VGPV5M