ग्राहक का अंगूठा लगाकर एक के बदले चार-चार सिम निकालीं, मामला दर्ज | karera news

Bhopal Samachar

करैरा। दिनारा क्षेत्र में फर्जी सिम बेचने का मामला सामने आया है। दिनारा थाना पुलिस ने दो सिम वितरकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राहक का थंब इंप्रेशन मशीन में अंगूठा लगवाकर एक सिम दे देते थे और खुद ही उस ग्राहक के नाम से चार-चार सिम निकाल लेते थे। इन सिम को दूसरे लोगों को मंहगे दामों में बेचते थे।

जानकारी के मुताबिक दिनारा थाना के एएसआई फरियादी सोबरनसिंह सिसौदिया ने सिम विक्रेता सतीश दुबे निवासी टीला और विजय गुप्ता निवासी करैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दोनों वितरकों द्वारा एक ही व्यक्ति के नाम से चार-चार सिम निकालकर दूसरे लोगों को बेच रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने विजय, सतीश के अलावा मोहन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सागर गुप्ता, पंकज गुप्ता के खिलाफ भी शिकायत की थी, लेकिन सतीश व विजय के खिलाफ जांच में सही पाई जाने पर केस दर्ज किया गया है।
G-W2F7VGPV5M