दूधियो की हडताल: करैरा में दूध का संकट, दाम बढाने के लिए अनिश्चिकालीन हडताल | karera News

Bhopal Samachar
करैरा तहसील में दूध पर फिर संकट खड़ा हो गया है। दूध विक्रेता संघ ने दूध के दाम बढ़ाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष लालाराम यादव का कहना है कि मौजूदा समय में लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण दूध की कीमत बढ़ानी पड़ रही हैं। दूध विक्रेताओं ने अब 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से नगर में दूध बेचने का निर्णय लिया है। अपनी इस मांग को लेकर करैरा के सभी दूध विक्रेता मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

तहसीलदार को आवेदन सौंपकर गए हड़ताल पर

करैरा के दूध विक्रेताओं ने दूध के दाम बढ़ाकर 50 रुपए प्रति लीटर कराए जाने की मांग को लेकर 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। इस संबंध में दूध विक्रेताओं ने करैरा तहसीलदार को लिखित आवेदन सौंपकर उनकी मांग का निराकरण किए जाने का आग्रह किया है।

दूध विक्रेताओं का कहना है कि दूधियों की इस हड़ताल के दौरान कहीं पर भी कोई भी दूधिया दूध का विक्रय नहीं करेगा। वहीं नगर के बाहर भी दूध की बिक्री नहीं होगी।
G-W2F7VGPV5M