कोटा-झांसी बायपास होकर जाएंगे GWALIOR से आने वाले भारी वाहन, आज होगी ट्रायल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। फोरलेन बायपास के दोनों रेलवे ओवर ब्रिज के एप्रोच स्लैब का काम शुरू करने के लिए शहर को शहर से होकर निकाला जाना है। इसे को लेकर एसपी राजेश सिंह ने मंगलवार की देर शाम खुद जाकर दोनों मार्गों का जायजा लिया।

ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बुधवार को दो घंटे के लिए भारी वाहन दोनों मार्गों से होकर निकालकर ट्रायल लें। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा कि समस्या कहां आ रही है। उसे दूर कर उसके बाद ट्रैफिक नियमित रूप से छोड़ना शुरू करें।

एसपी ने निर्देश दिए कि बुधवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे के लिए इन मार्गों पर ट्रैफिक छोड़कर ट्रायल लिया जाए। जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि समस्या कहां आ रही है।

ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीरसिंह ने बताया कि ट्रायल के लिए ग्वालियर की ओर से आने वाले भारी वाहन करौंदी बायपास, भूत पुलिया, दो बत्ती से मुक्तिधाम रोड होकर हवाई पट्टी और यहां झांसी रोड होते हुए कोटा-झांसी फोरलेन पर वाहन पहुंचेंगे।
G-W2F7VGPV5M