लक्ष्य कॉलेज के लैब में सेंध, COMPUTER का सामान चुरा ले गया चोर,गिरफ्तार | narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। जिले के नरवर के लक्ष्य कॉलेज के कम्प्यूटर लैब में घुसकर अज्ञात चोर ने वहां रखे इनवेटर, स्टेपलाईजर, कम्प्यूटर व मोनिटर चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी कॉलेज के कर्मचारी प्रमोद पुत्र रामलाल कुशवाह को लगी तो उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की जानकारी दी। इस मामले में  आवेदन लेकर पीडित को चलता कर दिया।

इस आवेदन की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाले। जिसमें टीनू उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र मानसिंह जाटव वहां संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दिया। जब मामले की में उक्त आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। परंतु जब बात नहीं बनी तो उक्त आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।