बेस्ट जॉन मार्शल आर्ट में कुलदीप ने जीता मैडल | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बेस्ट जॉन मार्शल आर्ट नेशनल लेवल प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से कुलदीप शाक्य ने जीता मैडल जिला पैनिक  सिलाट संघ मार्शल आर्ट के महासचिव  हितेंद्र सिंह डान्डे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 से 12 जनवरी 2020 को द्वितीय बेस्ट जॉन  पैनिक सिलाट मार्शल आर्ट  देवास मध्य प्रदेश में समापन हुआ।

देवास में हुई वेस्ट जोन पैनिक सिलट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 3 खिलाडय़िों ने अपना अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले से कुलदीप शाक्य ने ब्राउजऱ मैडल प्राप्त किया और चंद्रदीप डान्डे और पारस शिवहरे ने अपनी फाइट का अच्छा प्रदर्शन किया।

फिजिकल कॉलेज के छात्र कुलदीप शाक्य को मैडल जीतने पर एवं तीनों खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन दिखाने पर फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना सर करेरा आई.टी बी.पी डिप्टी  कमांनडेंट अशोक नेगी सर एवं जिले के अन्य जनों ने बधाइयां दी।
G-W2F7VGPV5M