सिंधिया सरकार ने लिखा CM को पत्र,cमहिलाओं की आयुसीमा 40 से 45 वर्ष किऐ जाने की मॉग

Bhopal Samachar

कोलारस। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाते वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग तीन में महिलाओ की आयु सीमा45वर्ष थी जिसे 40वर्ष कर दी गई है जिससे महिलाऐ आवेदन नही कर पा रही है र्माहलाए डी. एड. कर आस लगाऐ थी कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षकों की भर्ती निकालागी और हम आवेदन करेगे ।

महिलाओ ने कांग्रेस के संगठन पदाअथिकारियों को पत्र देकर शिक्षक भर्ती में र्माहलाओ की आयु सीमा 45वर्ष किए जाने की माँग की है । विधान सभा प्रवक्ता एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथजी एव मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षामंत्री प्रमुराम चौधरी को पत्र भेजकर र्माहलाओ की शिक्षक भर्ती में 45वर्षकिए जाने कीमॉग की है कांग्रेस के संगठन फ्दाअधिकारियों ने केविनेट की वैठक मे शामिल कर मॉग पूरी किऐ जाने की मॉग की है।
G-W2F7VGPV5M