माँ तुझे प्रणाम: SHIVPURI की पारूल ने बाघा BORDER पर लहराया तिरंगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा संचालित माँ तुझे प्रणाम योजना में शिवपुरी से इस बार पीजी कॉलेज एम कॉम प्रीवियस की छात्रा सात दिवसीय माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत सरहद को प्रणाम करने पहुंची।

जिसमें पारूल नामदेव का एनसीसी कोटे से चयन हुआ और अपने गु्रप के साथ बाघा वॉर्डर पहुंची। पारूल ने अपने ग्रुप के साथ सरहद को प्रणाम करते हुए देश भक्ति का जजबा दिखाया और अपने ग्रुप के साथ तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे के गगन भेदी नारे भी लगाए।

साथ ही उन्होंने वहां भारत-पाकिस्तान वॉर्डर, अटारी बाधा वॉर्डर, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, जलिया बाला बाग, हुसेनी बाला, लालमाता मंदिर आदि तीर्थ स्थल सहित वॉर्डर पर तैनात जवानों से मिलने का अवसर मिला और वॉर्डर भ्रमण कर वहां की परिस्थितियों से रूबरू हुई।

जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी के मार्गदर्शन में स्पोर्ट्स कोच मृदुला सक्सैना, छात्रा पारूल नामदेव, कनिका गुप्ता, तनु बंसल, उर्मिला, मनीषा, प्रतिभा सिंह, शालू मिश्रा शामिल थी।
G-W2F7VGPV5M