घर-घर जाकर हो रही है डिजिटल आर्थिक गणना, बैराड़ और बदरवास का DATA कलेक्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आर्थिक गणना का काम जारी है। जिले मे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से देश मे पहली बार मोबाइल के माध्यम से डिजिटल आर्थिक गणना का काम किया जा रहा है। इस गणना में सर्वे का काम घर-घर जाकर किया जा रहा है।

जिले में चल रही आर्थिक गणना 50 प्रतिशत डेटा पूरा हो गया है। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डीईएस शिवपुरी, डीपीओ अधिकारी मुकेश चौरसिया सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा द्वारा  जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग अधिकारी डीपीओ मुकेश चौरसिया को जिले में  चल रही आर्थिक  गणना की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

नगरीय निकाय बदरवास्र बैराड़ का डेटा कलेक्ट हो चुका है। सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से देश मे पहली बार मोबाइल के माध्यम से डिजिटल आर्थिक गाड़ना कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम से घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M