लूट के उद्देश्य से महिला और एक युवक ने की थी इंद्राणी लोधी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | pichhore news

Bhopal Samachar

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बीते 21 जनवरी को हुई एक वृद्धा के अंधे कत्ल का आज पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उक्त महिला की हत्या लूट के उदृदेश्य से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विदित हो कि बीते 21 जनवरी को रमेश पुत्र इमरत लोधी निवासी कमलपुर ने रिपोर्ट की, कि कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में उसकी माँ इंद्राणी लोधी की हत्या कर सोने चांदी के जेवरात लूटकर ले गए हैं। फरियादी की सूचना पर से थाना पिछोर में धारा 394,302 भादवी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया था।
 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा उक्त हत्या सहित लूट के मामले को गंभाीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों व माल की पतारसि हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को प्रभारी एसडीओपी पिछोर आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.01.20 को आरोपियों कृष्णा पत्नी अमर सिंह लोधी निवासी कमलपुर एवं अरविंद पुत्र लखनलाल लोधी निवासी पनिहारी को गिरफ्तार किया गया।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद पुलिस टीम द्वारा लूटा हुआ माल 1 जोड़ी कान के फूल, नाक का लोंग और पैरों की पायल कुल कीमत करीब 30000 रू की बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि. संजीव पवार, उनि. प्रियंका पाराशर, सउनि. प्रकाश सिंह रघुवंशी, प्रआर. चरण सिंह, आरक्षक राघवेंद्र, हेमसिंह एवं हिमांशु चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M