कचरे के ढेर में मिला डेटोनेटर, बच्चे ने छेडछाड की तो हुआ ब्लास्टv| Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी की पीएचक्यू लाइन में आंगनबाड़ी केंद्र के पास कचरे के ढेर से एक बच्चे को डेटोनेटर मिल गया। पत्थर से फोड़ते समय अचानक धमाका हुआ और बच्चे का हाथ फट गया।

जख्मी हालत में बच्चे को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया गया है। घायल बच्चे के पिता ने देहात थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

प्रेम जाटव (10) पुत्र राकेश जाटव निवासी पीएचक्यू लाइन पुरानी शिवपुरी को आंगनबाड़ी भवन के पास पड़े कचरे से एक डेटोनेटर मिल गया। जिसका अक्सर पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है। प्रेम जाटव कुछ समझ नहीं पाया और पत्थर से फोड़ने लगा। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और प्रेम का हाथ फट गया। साथ ही चेहरे, छाती व अन्य जगह भी चोट आई है।

पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग करने वाले किसी व्यक्ति ने फेंका डेटोनेटर
पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के काम आने वाले डेटोनेटर को किसी व्यक्ति ने कचरे में फेंक दिया। क्षेत्र में पत्थर खदान का काम करने वाले व्यक्ति के घर से कचरे के साथ यह विस्फोटक फेंका गया था। वहीं तीन साल पहले भी सईसपुरा क्षेत्र में खुले मैदान में डेटोनेटर पड़े मिले थे।
ved
G-W2F7VGPV5M