खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र जनपद पंचायत कार्यालय से आ रही है। जहां सर्दी के सितम से परेशान कार्यालय के आॅपरेटरों ने सर्दी भगाने के लिए कार्यालय में रखे पुराने रिकॉर्ड को ही जला दिया। उक्त मामला शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पूरे जिले में शीत लहर के चलते सर्दी का प्रकोप है। इसी के चलते आज जिले में सर्दी का सितम जारी है। इसी के चलते आज कम्प्यूटर आॅपरेटर राजेश शाक्य ने सर्दी से बचने के लिए शासकीय रिकॉर्ड को जलाकर ताप रहे है। यह पूरा मामला शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गया। अब अगर इस रिकोर्ड में पुरानी फाईले जल गई तो फिर जिन पुराने मामलों की जांच अगर लंबित है पुराने मामले की जांच कैसे होगी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पूरे जिले में शीत लहर के चलते सर्दी का प्रकोप है। इसी के चलते आज जिले में सर्दी का सितम जारी है। इसी के चलते आज कम्प्यूटर आॅपरेटर राजेश शाक्य ने सर्दी से बचने के लिए शासकीय रिकॉर्ड को जलाकर ताप रहे है। यह पूरा मामला शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गया। अब अगर इस रिकोर्ड में पुरानी फाईले जल गई तो फिर जिन पुराने मामलों की जांच अगर लंबित है पुराने मामले की जांच कैसे होगी।