रेत की खदान पर पुलिस ने मारा छापा, एक पनडुब्बी पकड़ी | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अवैध उत्तखनन एवं परिवहन करने खिलाफ सख्त हिदायत दिये हुए है। आज पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनारी चौकी अंतगर्त कल्याणपुर रेत खदान पर रेत माफियाओ द्वारा पनडुब्बी डालकर रेत का स्टॉक किया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसकी जानकारी करैरा अनुविभाग में कही भी नही थी। इस टीम में पुलिस के 20 जवान थे। जिनका नेतृत्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिकरवार, उपनिरीक्षक शिवनाथ सिकरवार, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल कर रहे थे।

उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान को चारो ओर से घेर लिया। पुलिस को सिंध नदी में चलती हुई एक पनडुब्बी मिली। जिसे पुलिस ने जब्त करने की कोशिश की तो माफियाओ ने पुलिस पर दबाब बनाया लेकिन बड़ी मात्रा में फोर्स होने के कारण माफियाओ को नाकामी हाथ लगी। पुलिस द्वारा पनडुब्बी को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही को भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से माफियाओ में हड़कम्प मचा है।
G-W2F7VGPV5M