CRPF के जवान ने दिल्ली से मंगाया कोरियर से मोबाईल, निकले MOBILE की जगह नट बुल्ट | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सीआरपीएफ सीआईएटी के एक कांसटेबल के साथ ठगी का मामला समाने आया हैं। दिल्ली से शिवपुरी मोबाईल जिस कोरियर से मंगाया गया उसमें मोबाईल नही निकला,बल्कि बॉक्स में नट बोल्ट निकले। मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई गई हैैं।

सीआसीएफ के कांस्टेबल जोगिंदर सिंह ने एमआई नोट 4 मोबाईल दिल्ली में रिपेयर के लिए दिया था। इसके बाद उनके दोस्त ने डेक्क्न कोरियर से मोबाईल 13 जनवरी को शिवपुरी रवाना किया। जोगिदंर के अनुसार वे कोरियर आने का इंतजार कर रहे थें,लेकिन 17 जनवरी को उनके मोबाईल पर मैसेस आया कि मोबाईल डिलीवर्ड कर दिया गया हैं।

यह देखकर जोगिंदर चौके क्यो कि उन्है मोबाईल नही मिला था और मैसेस आ गया था। उन्होने कोरियर कंपनी से बात की तो शनिवार को बुलाया गया। बातचीत करने के बाद बताया कि मोबाईल को वापस भेज दिया गया हैं।सोमवार को आकर अपना कोरियर ले जाए।

वकौल जोगिंदर जब वे कोरियर पहुंचे तो उनकी मुलाकात कोरियर कंपनी के आसिफ खान से हुई। कोरियर जोगिंदर के सामने कोरियर के आफिस पर खोला गया तो उसमें मोबाईल के जगह नट बुल्ट निकले। इसके बाद जोगिंदर ने कोरियर कंपनी से बात की ओर मामले की शिकायत कोरियर कंपनी के मैनेजर ओर देहात थाने में दर्ज करा कराई हैं। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही हैं,जांच के बाद ही पता चलेगा कि कहां और किसने गडबड की हैं।