शिवपुरी| जिला अस्पताल में एक महिला जहर खाकर भर्ती हुई है। महिला ने बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि देवर व देवरानी उसके नाम मंजूर कुटीर के आधे पैसे मांग रहे हैं। आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते हैं। इसलिए मजबूर हाेकर जहर खाना पड़ा।
मनीषा धाकड़ (32) पत्नी परमसुख धाकड़ निवासी बड़ौदी शिवपुरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीषा ने बयान दर्ज कराए हैं कि 24 जनवरी की शाम 6 बजे मेरी देवरानी भूरिया पत्नी राजू धाकड़ व देवर राजू धाकड़ ने मुझ पर गंदे आरोप लगाए और गाली-गलौज की।
घर की बिजली गुल कर दी, और मेरे घर के आगे कचरा फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट की। देवर शराब पीकर गालियां देता है। देवरानी का पक्ष लेकर दोनों मुझे परेशान करते हैं। धमकी देते हैं कि तुझे घर में नहीं रहने देंगे। कुटीर के पैसों में से आधा हिस्सा मांगते हैं। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। महिला की हालत खतरे से बाहर है।
मनीषा धाकड़ (32) पत्नी परमसुख धाकड़ निवासी बड़ौदी शिवपुरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीषा ने बयान दर्ज कराए हैं कि 24 जनवरी की शाम 6 बजे मेरी देवरानी भूरिया पत्नी राजू धाकड़ व देवर राजू धाकड़ ने मुझ पर गंदे आरोप लगाए और गाली-गलौज की।
घर की बिजली गुल कर दी, और मेरे घर के आगे कचरा फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट की। देवर शराब पीकर गालियां देता है। देवरानी का पक्ष लेकर दोनों मुझे परेशान करते हैं। धमकी देते हैं कि तुझे घर में नहीं रहने देंगे। कुटीर के पैसों में से आधा हिस्सा मांगते हैं। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। महिला की हालत खतरे से बाहर है।