शिकायत: शिक्षको से BEO मोतीलाल ने बोले अपशब्द,जूतो मारने तक कह दिया

Bhopal Samachar

पोरही। खबर जिले की पोहरी तहसील से शिक्षा विभाग से आ रही हैं जहां शिक्षको से किसी सरकारी डाक के मामले में लेकर हुए विवाद में पोहरी के प्रभारी बीईओ ने शिक्षको के साथ अपशब्द कहते हुए जूते मारने तक कह डाला। इस मामले की शिकायत शिक्षको ने डीईओ से करते हुए कार्रवाई मांग की हैं।

जानकारी के अनुससार उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मैं दोपहर 12 बजे प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार आए और शिक्षकों से गाली गलौज करते हुए बोले कि तुमको जो शासकीय डाक भेजी गई वह ली नहीं। इस पर शिक्षकों ने मना किया कि यहां कोई डाक नहीं आई।

इस पर वह इतने नाराज हुए कि शिक्षकों से गाली गलौज करने लगे और शिक्षकों की माने तो उन्होंने यहां तक कहा कि तुम लोगों में तो जूते पढ़ने चाहिए। उनके इस अभद्र व्यवहार से शिक्षकों में रोष है और उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं के सामने उन्होंने ऐसा कहा, इससे उन पर विपरीत असर पढ़ता है।

इस पर उन्होंने कार्रवाई की मांग भी डीईओ से की। इस मामले में प्रभारी बीईओ मोतीलाल खंगार ने कहा कि मैंने कोई गाली-गलौज नहीं की। बच्चों को अच्छे से पढ़ाने की बात अवश्य कही थी।
G-W2F7VGPV5M