कलेक्ट्रेट में 9 घंटे तक सत्याग्रह करते रहे 39 परिवार, 20 साल से पुनर्वास नहीं हुआ

Bhopal Samachar

शिवपुरी| 20 साल से नया बरौद में पुनर्वास के लिए परेशान 39 परिवारों ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट पर डेरा जमाकर सत्याग्रह शुरू कर दिया। अफसर इन्हें मनाते रहे, रात करीब 9 बजे सत्याग्रही मान गए और उन्होंने अपना सत्याग्रह खत्म कर दिया।

ग्राम पंचायत बूढी बरौद में आता है उसमें 26 दिसंबर 2017 को इन परिवारों के विस्थापन की अनुशंसा की थी, लेकिन प्रशासन ने नहीं माना और जब पिछली बार आंदोलन किया था तो कलेक्टर ने कहा था कि वह जांच रिपोर्ट के लिए गांव में शिविर लगाकर इसे हल कराएंगी।

पर यह मुद्दा हल नहीं हो सका। तहसीलदार इसमें सही रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दे सके और आज भी 39 परिवारों का यहां विस्थापन नहीं हो सका है। एडवोकेट अभय जैन का कहना है कि हम अपनी मांगों पर अडिग हैं। एडीएम आरएस बालौदिया ने तीसरी बार आग्रह किया कि कलेक्टर मैडम के आते ही पहली बैठक आपकी होगी। इस आश्वासन पर हमने अपना सत्याग्रह खत्म कर दिया है।
G-W2F7VGPV5M