संविदा शिक्षक वर्ग 3 | प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 | ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2020 हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगी, परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी जिसमें प्रात: 9 से 11:30 बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

परीक्षा में अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग निशक्तजन अभ्यार्थियों के लिए 300 परीक्षा शुल्क रखा गया है।

परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा उसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक जिसने अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो उस पर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु विचार किया जाएगा।

किंतु इस प्रकार के अध्यापक के रूप में नियुक्ति व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के 2 वर्ष के भीतर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में 6 महीने का एक सेतु पाठ्यक्रम कोर्स आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।

पात्रता परीक्षा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग बाद दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत अंक लाने पर उत्तीर्ण माना जाएगा जबकि अनारक्षित अभ्यार्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाने पर उत्तीर्ण माना जाएगा। 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, जिसमें आवेदक द्वारा अपनी शैक्षणिक अर्हता को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। 

अभ्यार्थी शैक्षणिक अर्हताओं की भलीभांति अध्ययन करने के उपरांत ही आवेदन पत्र भरें। इन शहरों में होगी ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा गुना, दमोह, सिधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा हेतु यह रहेगा पाठ्यक्रम
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी जिसमें बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30  अंक, प्रथम भाषा 30 अंक, द्वितीय भाषा 30 अंक गणित 30 अंक, पर्यावरण अध्ययन 30 का रहेगा।
G-W2F7VGPV5M