शिवपुरी। सर्व ब्राहाम्ण समाज शिवपुरी द्वारा सर्व ब्राहाम्ण समाज की कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया है। सर्व ब्राहाम्ण समाज शिवपुरी के मिडिया प्रभारी राजकुमार सडैया एवं सदस्य सुरेश कुमार पान्डे कमरलाल शर्मा भटनावर वाले ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगरपालिका शिवपुरी के वार्ड 38 शान्तिनगर प्रियदर्शिनी कॉलोनी एवं टीवी टावर के नीचे वाली कॉलोनी शिवशक्तीनगर के सर्व ब्राहाम्ण समाज कि वार्षिक सदस्यता का कार्य पूरा हो चुका है।
वार्ड 38 कि नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु 26 जनवरी रविवार को वार्ड 38 के शिवशक्तीनगर के ठाकुर बाबा मंदिर पर सर्व ब्राहाम्ण समाज के जिलेध्यक्ष पुरूषोत्तम कान्त शर्मा भटनावर वाले की अध्यक्ष्ता में बैठक का आयोजन होगा।
बैठक में वार्ड 38 शान्तिनगर प्रियदर्शिनी कॉलोनी शिवशक्तीनगर के समस्त ब्राहाम्ण बन्धुओं से शिवशक्तीनगर के ठाकुर बाबा के मंदिर पर दोपहर 02 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक मे समाज को एकत्रित व संगठित करने में तथा सामाजिक कार्यो पर विचार किया जाएगा।
बैठक में समाज को एकत्रित व संगठित करने में तथा समाजिक कार्यो पर विचार किया जाएगा। बैठक में राजेन्द्र पिपलौदा, रामकुमार शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा सिरसौद वाले, महेश कुमार मडलेश्वर, बृजेश पान्डे पटवारी प्रेमशंकर शर्मा, डॉ जगदीश त्रिवेदी देवरीकलों वाले, महावीर मुदगल, नानू शर्मा सन्तोष अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।