शिवपुरी। साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम ने गत दिवस अपनी जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जिलाध्यक्ष विकास शुक्ल प्रचण्ड ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा की अनुशंसा पर जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें आर के मौर्य , राधा मोहन समाधिया संरक्षक है। महेश भार्गव कोषाध्यक्ष, राकेश मिश्रा मीडिया प्रभारी , राजेन्द्र शर्मा व दिव्या भागवानी उपाध्यक्ष , राजकुमार चौहान व शरद गोस्वामी महामंत्री , विवेक वाजपेयी मंत्री , मयंक राठौर सचिव , गिर्राज शर्मा सह सचिव, समीक्षा भार्गव सोशल मीडिया प्रभारी एवम वैशाली पाल सदस्य निम्न पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किये गए।
विकास शुक्ल ने कहा कि हमारी साहित्यिक संस्था राष्ट्रवादी विचारधारा को प्राथमिकता देती है "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा " प्रमुख उद्देश्य है। साहित्य समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है हमने बचपन से पढ़ा भी है कि "अंधकार है वहां जहां आदित्य नही है। मुर्दा है वह देश जहां साहित्य नही है।"
