नरवर। जिले के नरवर के नवोदय विद्यालय के पास बीती शाम एक सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। उक्त घटना ट्रेक्टर चालक की लापरवाही के कारण घटित हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी टे्रक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र पुत्र माधौसिंह आदिवासी निवासी पीपलखेड़ी मंगलवार की शाम करीब 5 बजे अपने गांव से निकलकर नरवर मगरौनी रोड़ पर जा रहा था।
जैसे ही वह नवोदय विद्यालय के आगे मोड़ पर पहुंचा, तभी एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एसी 0398 के चालक ने ट्रेक्टर को लापरवाहीं एवं तेजी से चलाते हुए राजेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोडक़र भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उठाकर पीएम हाऊस भिजवाया। वहीं ट्रेक्टर को थाने में रख लिया।
