पोहरी। जिले के पोहरी के ग्राम मालवर्वे में बीते रोज एक महिला का उसके गांव में रहने वाले आरोपी ने रास्ता रोक लिया और पूर्व में उसपर दर्ज कराए एक प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बनाया। आरोपी ने पीडि़ता के साथ गाली गलोच की और उसे धमकी भी दी।
इसके बाद पीडि़ता ने अपने पति को बुला लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर से क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राधा पत्नी रायसिंह जाटव बीती शाम अपने घर से निकलकर गांव में जा रही थी। जहां रास्ते में उसे पड़ोस में रहने वाला आरोपी विनोद पुत्र परमाल सिंह जाटव मिला। जिसने उसका रास्ता रोक लिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा तो पीडि़ता का पति रायसिंह और देवर अतर सिंह वहां आ गए।
जिनके साथ आरोपी ने अभद्रता की और कहा कि उन्होंने मेरे ऊपर जो केस लगाया है, उस मामले में राजीनामा कर लें नहीं तो वह जान से मार देगा। इसी बात पर रायसिंह आरोपी पर टूट पड़ा और उसने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों थाने पहुंचे।
जहां पुलिस ने राधा की रिपोर्ट पर से आरोपी विनोद जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 294, 341, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जबकि आरोपी बने विनोद जाटव की रिपोर्ट पर से राधा जाटव और उसके पति रायसिंह जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 323, 324, 34 के तहत कायमी कर ली।
