कोलारस। जिले के कोलारस कस्बे में ब्रजमोहन के फड़ के सामने संचालित एक जुए के फड़ पर पुलिस ने बीती शाम छापा मारकर वहां से पांच जुआरियों को 20 हजार 100 रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
उनमें गजानंद पुत्र किशनलाल किरार, मजहर पुत्र हवीव खान निवासीगण कोलारस और शैतान पुत्र नक्टूराम धाकड़ निवासी कार्या, ब्रजमोहन पुत्र बाबूलाल जैन कोलारस और धर्मेंद्र पुत्र हरनाम वैश्य निवासी नरवर शामिल हैं। पुलिस ने पांचोंं जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
