शिवपुरी। सर्दी के मौसम में हृदय रोग से बचाव एवं डायबिटीज रोगियों की सेवा में आगामी 29 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक एक दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग एवं डायबिटीज शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्था रोटरी व इनरव्हील क्लब शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय प्रधान कार्डियक एवं डेन्टल केयर सेंटर, शंकर कॉलोनी शिवपुरी पर किया जा रहा है।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.अजय बिन्दल, सचिव लव अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन व सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्दी के दिनों में हृदय रोगीयों की सेवा करते हुए रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा यह हृदय रोग एवं डायबिटीज रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है।
जिसमें शिविर में आने वाले मरीजों की जांच एवं दवाऐं संस्था द्वारा प्रदाय कीजाएगी साथ ही प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित गुप्ता द्वारा हृदयरोगी मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाएगा। इसके अलाला शुगर एवं डायबिटीज मरीजों की आंखों की जांच(रैटिनोपैथी टेस्ट)की जाएगी व आवश्यक मरीजों की लिपिड प्रोफाईल की जांच चिकित्सक के निर्देशानुसार की जाएगी।
ऐसे सभी हृदय एवं डायबिटीज रोगियों से रोटरी व इनरव्हील क्लब के इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर पंजीयन कराते हुए शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। पंजीयन शिविर स्थल पर ही किए जाऐंगें।
