शिवपुरी में अनिल अंबानी समूह लगाएगा कारतूस बनाने की फैक्ट्री! | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अनिल धीरू भाई अंबानी समूह शिवपुरी में कारतूस (आयुध) फैक्ट्री लगाने के लिए उत्सुक है। इसके लिए कम्पनी ने 400 करोड़ रूपए का निवेश का प्रस्ताव दिया है। बताया जाता है कि प्रदेश के उद्योग विभाग ने कम्पनी को शिवपुरी में जमीन भी दिखा दी है। निवेश प्रस्ताव पर 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में होने वाली निवेश प्रोत्साहन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अनिल अंबानी के समूह ने अब फिर इसी क्षेत्र में इंडस्ट्री लगाने की पहल की है। समूह ने राज्य सरकार से कहा है कि केन्द्र ने रक्षा खरीदी नीति बदल दी है। इसलिए अब परिस्थितियां अनुकूल हैं और वह मध्यप्रदेश में आयुध कारखाना लगाना चाहता है। जिस पर 400 करोड़ रूपए का निवास होगा। 
G-W2F7VGPV5M