SP ने कोचिंग संचालको को CCTV कैमरे लगाने एंव स्टूडेंटो के सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को कोचिंग संचालकों की बैठक लेकर शहर एवं कस्बो में संचालित शैक्षणिक कोचिंग क्लासों के आस-पास यातायात प्रभावित न हो, इसके साथ ही कोचिंग क्लास के आस-पास का माहौल बेहतर बना रहे, यह जवाबदारी कोचिंग संचालकों की है इसके संबंध में सख्त निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत आज दिनांक 09.12.19 को थाना प्रभारी निरी. सुधीर सिंह कुशवाह ने थाना खनियाधाना में कोचिंग संचालकों की मीटिंग लेकर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने पर जोर दिया एवं उनसे कहा है कि जिन भवनों में कोचिंग संचालित की जा रही हैं, वह सुरक्षित हैं कि नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही कोचिंग क्लास के पास पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था,फायर सेफ्टी इत्यादि की व्यवस्था होना सुनिश्चित करें, बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कोचिंग क्लास के आस-पास कोई भी अवांछनीय तत्व एवं भीड़-भाड़ एकत्र नहीं होने दें, कोचिंग संचालक स्वयं भी अपने आस-पास के माहौल की मॉनीटरिंग करें और किसी आपातकलीन स्थिति में पुलिस को भी इसकी सूचना दें।

साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि कोचिंग में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण डाटा कोचिंग संचालकों के पास होना चाहिए। साथ ही छात्र-छात्राओं के कम से कम दो स्थानीय अविभावकों के कोन्टेक्ट नंबर जरूर रखें।

कोचिंग में आने वाले बच्चे अगर लंबे समय से अनुपस्थित हैं तो उसकी सूचना अभिभावकों के पास भी पहुँचें, लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से कोचिंग संचालक स्वयं चर्चा कर उनकी अनुपस्थिति के संबंध में जानकारी लें एवं संदेह की स्थिति होने पर तत्काल पुलिस थाने में जानकारी दें, कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कोचिंग संचालक अनिवार्यतः परिचय पत्र भी प्रदान करें एवं मार्च 2020 तक प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक कोचिंग का संचालन करें।
G-W2F7VGPV5M