शिवुपरी। जतन उजाला सेवा संस्था के माध्यम से नाबार्ड द्वारा अनुदान सहायता प्राप्त कार्यक्रम मल्टी लेयर फार्मिंग पर कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि संस्था ने शिवपुरी जिले के 5 गांव सेमरी गूगरीपुरा राजा की मुड़ेरी चटोरी रायश्री और सुहारा मेंआप ने महिला किसानों का चयन किया है !
महिलाएं अपने कार्य के प्रति सजग होते हैं महिला सजग रहती हैं यह एक अनोखा प्रोजेक्ट है जो शिवपुरी जिले में पहली बार किया जा रहा है नाबार्ड इसमें तकनीकी सहयोग कर रहा है आप लोगों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए!
उन्होंने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ए के राजपूत को कहा कि यह उद्यानिकी विभाग से जुड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें पूरा सहयोग करें वहीं उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिवपुरी जिले के अन्य किसानों को किसानों की आय दोगुना करने में भी सहयोग करेगी!
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि जैविक सब्जियों का उत्पादन अपने आप में ही अनोखा है आज रासायनिक सब्जियों रासायनिक खा दों द्वारा उत्पादित सब्जियों से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है इस आधार पर तो शिवपुरी में जैविक सब्जियों का एक अलग ही मार्केट लगना शुरू हो सकता है!
भारतीय स्टेट बैंक इन सभी चयनित 140 महिला किसानों को भरपूर सहयोग करेगा!
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के एस चौहान ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद के द्वारा यह सब्जियां उत्पादित होंगे और यहां जैविक दवाइयों का ही उपयोग होगा तो मुझे खुशी है कि प्रोजेक्ट शिवपुरी में शुरू हो रहा है! उन्होंने जतन उजाला सेवा संस्था को इसके लिए धन्यवाद किया।
नाबार्ड से राजा अय्यर डीडीएम नाबार्ड ने परियोजना से जुड़ी हुई पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने पिछली बकरी पालन पर हुई एलईडीपी परियोजना पर प्रकाश डाला! वहीं कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि जनपद शिवपुरी के द्वारा रोजगार गारंटी योजना में जो वर्मी कंपोस्ट के लिए सहयोग है वह उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिससे 140 महिला कृषक इसका लाभ ले सकें।
जतन उजाला सेवा संस्था से अशोक शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए महत्वपूर्ण है और लगातार 2 वर्षों तक संस्था सभी चयनित किसानों के साथ काम करेगी किनको डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर द्वारा दिलाई जाएगी और इनकी उत्पादित सब्जी को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।
कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड जिला शिवपुरी भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश अग्रवाल जी एसकेएस चौहान क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक एके राजपूत सहायक संचालक उद्यान शिवपुरी जिला शिवपुरी जेएस बत्रा आरसे टी डायरेक्टर शिवपुरी! डॉ ए.एल.बसेड़ीया कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी प्रकाश कुशवाहा राघवेंद्र शर्मा अमित कुमार सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे 140 महिला किसान और पुरुष किसान उपस्थित हुए
उन्होंने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ए के राजपूत को कहा कि यह उद्यानिकी विभाग से जुड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें पूरा सहयोग करें वहीं उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिवपुरी जिले के अन्य किसानों को किसानों की आय दोगुना करने में भी सहयोग करेगी!
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि जैविक सब्जियों का उत्पादन अपने आप में ही अनोखा है आज रासायनिक सब्जियों रासायनिक खा दों द्वारा उत्पादित सब्जियों से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है इस आधार पर तो शिवपुरी में जैविक सब्जियों का एक अलग ही मार्केट लगना शुरू हो सकता है!
भारतीय स्टेट बैंक इन सभी चयनित 140 महिला किसानों को भरपूर सहयोग करेगा!
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के एस चौहान ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद के द्वारा यह सब्जियां उत्पादित होंगे और यहां जैविक दवाइयों का ही उपयोग होगा तो मुझे खुशी है कि प्रोजेक्ट शिवपुरी में शुरू हो रहा है! उन्होंने जतन उजाला सेवा संस्था को इसके लिए धन्यवाद किया।
नाबार्ड से राजा अय्यर डीडीएम नाबार्ड ने परियोजना से जुड़ी हुई पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने पिछली बकरी पालन पर हुई एलईडीपी परियोजना पर प्रकाश डाला! वहीं कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि जनपद शिवपुरी के द्वारा रोजगार गारंटी योजना में जो वर्मी कंपोस्ट के लिए सहयोग है वह उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिससे 140 महिला कृषक इसका लाभ ले सकें।
जतन उजाला सेवा संस्था से अशोक शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए महत्वपूर्ण है और लगातार 2 वर्षों तक संस्था सभी चयनित किसानों के साथ काम करेगी किनको डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर द्वारा दिलाई जाएगी और इनकी उत्पादित सब्जी को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।
कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड जिला शिवपुरी भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश अग्रवाल जी एसकेएस चौहान क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक एके राजपूत सहायक संचालक उद्यान शिवपुरी जिला शिवपुरी जेएस बत्रा आरसे टी डायरेक्टर शिवपुरी! डॉ ए.एल.बसेड़ीया कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी प्रकाश कुशवाहा राघवेंद्र शर्मा अमित कुमार सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे 140 महिला किसान और पुरुष किसान उपस्थित हुए