शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।। इस अवसर पर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मानस भवन में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।
जिसमें शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जाएगा।
विजय दिवस के अवसर पर जिले में तहसील मुख्यालयों, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में विजय दिवस पर चर्चा की जाएगी। लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
