अचानक बाजार भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक,कोतवाली और यातायात को भनक तक नहीं | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल बुधवार की शाम अपने गार्डो के साथ पैदल भ्रमण करते हुए टेकरी और सदर बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने टेकरी पर स्थित नवीन पुलिस सहायता केन्द्र का जायजा लिया। वहीं दुकानदारों सहित राहगीरों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। खास बात यह रही कि एसपी का यह भ्रमण बिना किसी सूचना के था और इस भ्रमण की जानकारी न ही कोतवाली पुलिस को दी गई और न ही यातायात को।

एसपी श्री चंदेल ने बाजार में भ्रमण कर पुलिस की गश्ती की भी जानकारी ली। लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस की छवि खराब हो रही है। ऐसी स्थिति में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने स्वयं धरातल पर पुलिस की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने का निर्णय लिया  और वह आज पैदल ही बाजार में पहुंच गए।

सदर बाजार और टेकरी पर भारी भीड़ रहती है। जिसमें सर्वाधिक महिलाएं इस मार्केट  में आती हैं और इसी को दृष्टिगत रखते हुए एसपी ने यहां सहायता केन्द्र भी स्थापित कराया था और संभवत: पुलिस की गश्ती और सर्तकता को जांचने के लिए एसपी स्वयं ही निरीक्षण हेतु यहां पहुंचे है। 
G-W2F7VGPV5M