बजरी से भरा डंपर चैम्बर में फंसा,आरक्षक बाल बाल बचे | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर के पुराने थाने के पास बजरी से भरे एक डम्पर का पिछला पहिया वहां मौजदू चैम्बर में फंस गया। जिससे डम्पर पलटते-पलटते बच गया। गनीमत यह रही कि डम्पर पलटने के दौरान थाने के पास कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो समय रहते वहां से हट गए और दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। डम्पर के फंसने के बाद उसे वमुश्किल निकाला गया और उसे वहां से रवाना किया। डम्पर में बजरी भरी हुई थी। जिसे पुराने थाने के पास खाली करना था और डम्पर को खाली करते समय यह हादसा घटित हो गया।