खनियांधाना में कल चलेगी अतिक्रमण विरोधी मुहिम,नपां ने पिटवाई मुनादी | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना से गूडऱ रोड़ के पुन: निर्माण के कार्य के चलते सडक़ चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अतिक्रामकों को अपने-अपने अतिक्रमण 26 दिसंबर तक हटाने की मुनादी नगर पंचायत ने कराई है और उन्हें चेतावनी दी है कि वह अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें नहीं तो नगर पंचायत अपने अमले के साथ उन अतिक्रमणों को ध्वस्त कर देगी। जिसका खर्चा अतिक्रामकों को वहन करना होगा।

जानकारी के अनुसार सडक़ चौड़ीकरण के दौरान करीब आधा सैकड़ा मकान और दुकान बाधक बन रहे हैं। जिस कारण सडक़ निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। इस समस्या को देखते हुए मंगलवार को नगर पंचायत ने अतिक्रामकों को चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अस्पताल तिराहे पर स्थित शासकीय दुकानों के स्वामियों को भी नोटिस जारी कर दुकानों का कुछ हिस्सा हटाने के निर्देश दिए हैं।

इससे कस्बे में हडक़म्प मच गया है। सडक़ चौड़ीकरण के चलते सडक़ के दोनों ओर 10-10 मीटर की  जमीन को मुक्त कराने की योजना बनाई गई है। जिससे सडक़ चौड़ीकरण के साथ-साथ वहां सौंदर्यीकरण हो सके और सडक़ पर डिवाईडर बन सके। नगर पंचायत की चेतावनी जारी होने के बाद कुछ अतिक्रामकों ने अपने अतिक्रमणों को हटाना शुरू कर दिया है तो कुछ अतिक्रामक न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।