बाईक सवार ने नशे में 5 वर्षीय बच्चे को उडाया, मौक पर ही मौत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव नया बलारपुर से आ रही हैं जहां गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत्त होकर एक 5 साल के बच्चे में टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चे को गंभीर घायल हो गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई।पुलिस ने बाइक चालक के खिालफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नया बलाकर पुर में मोहित उम्र 5 साल पुत्र अशोक आदिवासी निवासी नया बलारपुर बुधवार की दोपहर 3 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी गोराटीला गांव का व्यक्ति शराब के नशे में बाइक चलाकर आ रहा था।

तभी बाइक की टक्कर से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर बाइक जब्त कर ली है।