क्राइम न्यूज़: व्यापारी की 4 लाख की सुपाडी लेने वाला युवक गिरफ्तार | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के खनियाधाना नगर से आ रही हैं कि खनियाधानां में एक दुकानदार को फोन पर धमकी मिली थी,कि मैने तेरे नाम की 4 लाख की सुपारी ली हैं। 3 लाख रूपया देगा तो नही मारूगा। पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। धमकी मिलने पर राकेश ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर का पता लगाया तो यह अजयसिंह पाल निवासी खनियांधाना के नाम से दर्ज था। पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को घर से जाकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को युवक ने बताया है कि शराब के नशे में धककी दी थी।