शिवपुरी। प्रदेश के नाथ कमलनाथ के निर्देश भू माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शहर 8 किलोमीटर दूर स्थित बड़ौदी क्षेत्र में आधा दर्जन मकान पर प्रशासन ने हिटैची चलाकर पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया।
बताया जाता हैं जिस जगह यह अतिक्रमण हटाया गया हैं वह शासकीय सर्वे न 535 रकवा3.281 हैं,इस सर्वे नंबर पर 15 बीघा का तलाब था,स्थानीय व्यक्ति जण्डेल सिंह ने इस शासकीय जमीन को ऐग्रीमेंट नौटरी के आधार पर लोगो को प्लॉट के रूप में बेची थी।
इस जमीन में घनश्याम मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद मिश्रा, आनंद जैन पुत्र अशोक जैन, चर्तुभुज ओझा पुत्र भगवान दास झा, अमित यादव पुत्र बहादुर सिंह यादव, जण्डेल सिंह पुत्र कम्मोद सिंह निवासी बड़ौदी सडक़ ने अपना पक्का निर्माण कर लिया था,जिसे सरकारी जेवीसी ने आज ध्वस्त कर दिया।
सोशल पर उठी ईदगाह की दुकानों को ध्वस्त करने की मांग
शहर में पिछले काफी समय से शासकीय जमीन पर बनी ईदगाह की दुकानों के मामले में पूर्व एसडीएम शिवपुरी द्वारा जुर्माना तक बोल दिया था, लेकिन प्रशासन ने इस जुर्माना बोलने के बाद भी इन शासकीय जमीन पर बनी दर्जनों दुकानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं,आज इस अतिक्रण मुहिम के मौसम पर सोशल मिडिया पर इन दुकानो को तोडने की मांग उठ रही हैं।
बताया जा रहा हैं कि इन दुकानों में अतिक्रमण में होने के बाद भी निर्माण कार्य खुलेआम किया जा रहा हैं और इतना ही नहीं एक-एक कर दुकानों में टीनशेड तक लगा दी। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद भी आज तक इन अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जबकि शहर में नवीन कॉलोनी नमोनगर में बने दो डुप्लैक्सों को तोडक़र अतिक्रमण तोड़ो अभियान का आगाज प्रारंभ किया और सीधे बड़ौदी क्षेत्र में शासकीय जमीन पर बने गरीबों के मकानों पर कार्यवाही करने के लिए पहुंच गए। इससे साफ सिद्ध होता हैं कि शहर में यह कार्यवाही कहीं न कहीं रस्मअदायगी बनकर तो न रह जाएगी।
