अपने अस्तिव को लड रही हैं गुंजारी नदी, जिंदा रहने के लिए प्रभारी मंत्री से उम्मीद | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। अपने आप को जिंदा रखने के लिए गुंजारी नदी लड रही हैं। अपने पुन:अस्तिव को पाने के लिए अब गुंजारी नदी को प्रभारी मंत्री की उम्मीद हैं। अब देखना यह हैं कि सफाई पंसद जिले के प्रभारी मंत्री गुंजारी नदी की कितनी सुनते है।

जैसा कि विदित हैं कि कोलारस कस्बे के मध्य से गुजरने वाली गुंजारी नदी में कीचड जमा हो रही है। जिससे नदी गहरी कम रह गई हैं,पानी कम होने पर किचड भी बदबू मार रही हैं जिससे नदी के नजदीक निवास करने वाले आमजन परेशान हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में स्वच्छता अभियान जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है। करोड़ों रुपयों के विज्ञापन स्वच्छता अभियान के नाम पर सरकार द्वारा व्यय किए जा रहे हैं ,केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार खूब जोर शोर से किया जा रहा है सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्री शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए नाले में ऊतर कर सफाई अभियान का संदेश देने में लगे हुए हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा भी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर से लेकर शिवपुरी में सफाई अभियान चलाया गया। चूंकि श्री तोमर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने उनसे गुंजारी नदी को साफ करने की मांग की हैं। जिससे यहां के निवासी स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।

गुंजारी नदी पर से खटीक मोहल्ला से सदर बाजार जाने का रास्ता है ,यहां पर पुलिया बनी हुई है ,इसी नदी पर से सदर बाजार में जाने के लिए पुराना रास्ता है, इस रास्ते पर से सदर बाजार सहित अनेक गांव के लोग यहां से निकलते हैंं।


लोगों का कहना है कि यहां से निकलने में भी समय कम लगता है ,यहां पर नगर परिषद को नदी की सफाई कराकर पौधे लगाना चाहिए, जिससे यह एक सुंदर स्थान बन जाए ,और लोग यहां पर आकर शांति से बैठ सकें ,नगर के अनेक लोग घूमने भी सुबह के समय यही से निकलते हैं ,उनको भी वदबू का सामना करना पड़ता हैं।

कोलारस नगर परिषद सीएमओ प्रियंका सिंह द्वारा बीते माह सफाई अभियान बड़े जोर-शोर से चलाया गया, जिसके लिए मोबाइल पर एक ऐप भी बनाया गया था, इस ऐप में फोटो जहां भी गंदगी हो डाउनलोड करके वहां पर नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई करने पहुंच जाते थे ,परंतु कुछ दिनों से यह अभियान भी ठंडा पड़ गया हैं।

कोलारस नगर परिषद से नगर के बीचों-बीच से निकली जीवनदायिनी गुंजारी नदी की सफाई करवाने की अनेक लोगों ने मांग की है ,और यदि कोलारस की जीवनदायिनी गुंजारी नदी जो कि नगर के बीचो-बीच से निकली है।

यहां पर कहने को तो नगर परिषद द्वारा सीसी रोड, रपटा ,बनवा दिया है जिसके चलते इस रास्ते से सुबह से लेकर देर रात्रि तक लोग निकलते हैं और सुबह के समय अनेक लोग इस सडक़ पर घूमने तक आते जाते हैं ,परंतु गुंजारी नदी की सफाई ना होने के चलते लोगों को बदबू का सामना तो करना पडता हैं साथ ही नदी भी अब किचड की वजह से अपने अस्तिव की लडाई लड रही हैं।

गुंजारी नदी के पास में ही है ,दो प्राचीन मंदिर

कोलारस की जीवनदायिनी गुंजारी नदी के पास में ही श्री रामेश्वरम धाम मंदिर ,प्राचीन जगत जननी शीतला माता जी का मंदिर स्थित है, भगवान के दर्शनों के लिए लोग आते जाते हैं और नवरात्रि मैं जगत जननी शीतला माता जी के मंदिर पर भारी भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं।

यहां पर चैत्र की नवरात्रि पर भव्य मेला 5 दिन का भरता हैं। श्री रामेश्वरम धाम मंदिर पर भी श्रीमद् भागवत कथा ,महायज्ञ का आयोजन होता रहता है,अभी भी यहां पर श्रीमद् भागवत कथा और भागवत चंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है ,परंतु गुंजारी नदी जो कि मंदिरों के पास में से निकली है ,नदी में जगह जगह कचरा मलवा भरा होने के चलते वदवू का सामना लोगों एवं भक्तों को करना पड़ रहा हैं।