पति ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड मार दी, मौत | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की ताजा न्यूज में हत्या की खबर आ रही हैं। तैदुंआ थाने के सेमरी गांव में पत्नि को मायके जाने की जिद उसकी मौत का कारण बन गई। मायके जाने को लेकर पति और पत्नि में झगडा होने के कारण पति ने उसके सर मे रोड मार दी। महिला की ईलाज के दौरान मौत होने की खबर आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार रानी (26) पत्नी साहब सिंह गुर्जर निवासी सेमरी को सिर में गंभीर चोट के चलते कोलारस अस्पताल से शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया था। हालत ज्यादा खराब होने पर ग्वालियर भेज दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान रानी गुर्जर की मौत हो गई।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति साहब सिंह गुर्जर ने रॉड से सिर पर हमला किया था। 7 दिसंबर को रानी का भाई लेने के लिए सेमरी आया था। लेकिन पति साहबसिंह ने जाने नहीं दिया। जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस के अनुसार 7-8 दिसंबर की दरम्यानी रात 12 बजे दोनों में झगड़ा हुआ। जिसमें रानी ने फांसी लगाने की कोशिश की। सुबह 4 बजे फिर से झगड़ा हुआ तो इस बार साहबसिंह ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। हमले के दूसरे दिन रानी गुर्जर की मौत हो गई है।

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि पति पर अभी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन मौत हो जाने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रानी की तीन बेटियां हैं, जिसमें सबसे छोटी ढाई माह की है।