शिवपुरी। हमारा नारा 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' का है और इस दिशा में निरंतर कार्य जारी है। बेटी को पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बिटिया सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि बेटियों को अधिकार दिए गए हैं। वे उसका उपयोग करें।
आलोचना तो होगी पर उन पर ध्यान दिए बिना अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें। आज आगे बढऩे के कई अवसर हैं उन अवसरों का उपयोग करें और किसी भी परिस्थिति में कमजोर न पडें। मंत्री श्रीमती इमारती देवी ने कहा कि समाज में महिला पुरूष एक समान हैं इस विचार को बच्चों तक पहुचाएं।
करैरा विधायक जसमंत जाटव ने कहा कि बेटी है तो कल है, के नारे को साकार करना है। कुछ घटनाएं समाजिक मानसिकता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देती हैं परंतु समाज की प्रगति में बेटियों का अहम योगदान है। हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए। महिलाएं भी मजबूत बने और अपने अधिकारों को समझें।
विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा की बेटी के जन्म को बोझ न समझें बल्कि खुशी मनाएं। बेटी की शादी के लिए शासन से 51 हजार की राशि दी जा रही है। उन्होंने सुबह 6 से शाम 7 बजे तक ही कोचिंग संचालित करने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का भी उदाहरण दिया। संभागायुक्त एम.बी.ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रोजेक्ट रोशनी एक अभिनव पहल है। यह जिले का महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर रोशनी की राहें' बाल संरक्षण पुस्तक का विमोचन किया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों का किया सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों का भी सम्मान किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में टॉपटेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कु.हर्षिता ओझा, द्वितीय स्थान पर कु.पूनम धाकड़ एवं कु.दिव्या सोनी को तथा राज्य स्तरीय कराटें में ब्राउंस पदक प्राप्त करने पर कु.सविता आदिवासी, गोल्ड मेडल पदक प्राप्त करने पर कु.अंजली धाकड़ एवं स्काउट गाइड में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने पर कु.रिंकेश बघेल को सम्मानित किया गया।
जुडो के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कु.रश्मि तोमर, कु.निधि कुशवाह एवं कु.दीपा जाटव, हेण्डबॉल में हरियाणा और राजस्थान में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर कु.मुस्कान, हेण्डबॉल में स्टेट टीम की मेंबर होने पर कु.खुशी शेख, शौर्यादल परेड की कमांडर कु. हैप्पी शर्मा को सम्मानित किया।